गौतमबुध्द नगर में कोरोना के साथ जंग में मिल रही है प्रशासन को कामयाबी
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 18 August, 2020 23:17
- 3247

Prakash Prabhaw News
Report,Vikram Pandey
गौतमबुध्द नगर में कोरोना के साथ जंग में मिल रही है प्रशासन को कामयाबी
बीते 24 घंटे में 54 संक्रमित, 88 डिस्चार्ज
-जिले में अब तक 6596 पॉजिटिव, मौतों का सिलसिला थमा, 5779 स्वस्थ हुए, 774 का इलाज जारी
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने कोरोना संक्रमण पर जोरदार आक्रमण किया है। प्रशासन की मेहनत का असर अब दिखने लगा है। एक दिन को छोड़कर बीते एक हफ्ते से संक्रमित लोगों का आंकड़ा सैकड़े को पार नहीं कर पाया।
मंगलवार को बीते 24 घंटे में सिर्फ 54 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 88 लोग कोरोना को परास्त कर अपने घरों को चले गए। फिलहाल कुल 774 लोगों का इलाज अभी जारी है। यह राहत देने वाली बात है कि जिले में बीते 17 दिनों से किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग से मंगलवार की शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में 55 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 6596 हो गई है। दूसरी ओर, 88 लोग कोरोना को परास्त कर अपने घर चले गए। इसके साथ ही कोविड को मात देने वाले लोगों का आंकड़ा 5779 हो गया है।
गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रशासन को उसकी मेहनत ने सुकून की सांस लेने का मौका दिया है। हालांकि इसमें आम नागरिकों की भूमिका को भी कमतर आंकना मुनासिब नहीं है। प्रशासन और जाम जनता के सामूहिक सहयोग की बदौलत ही जिले में कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा तेजी से कम हो रहा है।
कोरोना को हराने वालों की भी संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं, बीते 17 दिनों से जिले में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। जिले में महामारी की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या बीते 17 दिनों से 43 बनी हुई है। यह शुभ संकेत है।
Comments