बंधक बनाए जाने की घटना में आ रही साजिश की बू
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 27 August, 2020 18:40
- 699

प्रकाश प्रभाव न्यूज
अगस्त-27-08-2020
बंधक बनाए जाने की घटना में आ रही साजिश की बू
कौशांबी । सराय अकिल थाना क्षेत्र के कटरा अतरसुइया गांव में 23 अगस्त को अपनी रिश्तेदारी आए 13 वर्ष के बालक मेहंदी हसन पुत्र महबूब अहमद निवासी करारी कस्बा द्वारा अयाज अहमद पुत्र निसार अहमद अय्यूब अहमद पुत्र शफीक अहमद गुलाम गौस पुत्र निसार अहमद आदि पर अपहरण कर बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपियों ने उसे देर रात जंगल में फेंक दिया है । इस घटना को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक से क्षेत्र के एक नेता के साथ पीड़ित के परिजन मिले हैं घटना के पीछे तमाम साजिश की बू आ रही है जिले में दिनदहाड़े 11:00 बजे गांव के बीच किसी बालक का अपहरण हो जाए और कोई व्यक्ति देख ना सके यह बात संदेह उत्पन्न कर रही है इसी तरह रात को 9:00 बालक अचानक वापस घर आ जाए और उस मामले को भी गांव का कोई व्यक्ति देख ना सके इस तरह के बालक के तमाम बयान घटना में संदेह उत्पन्न कर रहे हैं शिकायतकर्ता के रिश्तेदार द्वारा जिन पर आरोप लगाया गया उनसे पूर्व से रंजिश चली आ रही है और इसी रंजिश के तहत कहीं इस घटना की साजिश तो नहीं रची गई है जो पुलिस के लिए बड़ी जांच का विषय है
संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी
Comments