प्रयागराज : बसपा के पूर्व सांसद सुरेश पासी के बेटे शिवांग ने कोचिंग संचालक पर की फायरिंग
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 21 November, 2020 11:45
- 3396

CRIME NEWS, APRADH SAMACHAR
prakash prabhaw news
प्रयागराज
Report- Jaman Abbas
प्रयागराज बसपा के पूर्व सांसद सुरेश पासी के बेटे शिवांग ने कोचिंग संचालक पर की फायरिंग
प्रयागराज बसपा के पूर्व सांसद सुरेश पासी के बेटे शिवांग पासी पर दबंगई करने और फायरिंग कर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है. कैंट थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोचिंग संचालक ने पूर्व सांसद के बेटे शिवांग पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है कि उससे रंगदारी की मांग की जा रही थी. रंगदारी नहीं देने पर पूर्व सांसद के बेटे ने उस पर फायरिंग की और जान लेने की कोशिश की।
पहले भी कई मामलों में गया है जेल
बता दें बसपा के पूर्व सांसद सुरेश पासी का बेटा शिवांग पासी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है। पिछले साल भी शिवांग पर हाईकोर्ट के वकील शरद यदव से रंगदारी मांगने का आरोप लगा था। यही नहीं रंगदारी देने से मना करने पर उसने वकील पर फायरिंग की थी। मामले में दो महीने फरार रहने के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई थी।
शिवांग प्रयागराज के कैंट थाने का हिस्ट्रीशीटर और टॉप टेन अपराधियों में शामिल है। वह म्योराबाद में गणेशनगर मोहल्ले का निवासी है। शिवांग के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे हैं। इससे पहल 2017 में भी शिवांग को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था।
Comments