बसपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्तओं संग गांव में की बैठक -सोशल डिस्टेसिंग की उड़ी धज्जिया
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 25 September, 2020 20:30
- 1816

प्रकाश प्रभाव न्यूज
सितम्बर-25-09-2020
संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी
बसपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्तओं संग गांव में की बैठक -सोशल डिस्टेसिंग की उड़ी धज्जिया
बसपा शाशन काल मे नही होते थे इतने अपराध, कानून व्यस्था रहती थी अच्छी- शैलेन्द्र कुमार
कौशाम्बी- बहुजन समाज पार्टी के तत्ववाधान में विधानसभा मंझनपुर क्षेत्र के सेक्टर बिदाव गांव में एक बैठक आयोजित की गई! बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अपने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं संग पहुंचे शैलेन्द्र कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए बसपा शाशन काल के कार्यों का व्यख्यान किया ! कहा कि बसपा शासन काल मे किसानों गरीबों को न्याय वृद्धा पेंशन महामाया आवास छात्रों को शस्त्र लाइसेंस आदि सुविधाएं दी जाती थी साथ ही कानून व्यवस्था ठीक ठाक रहती थी! वर्तमान बीजेपी सरकार में तो कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है अपराध चरम पर है आये दिन हत्याएं चोरी डकैती भ्रष्टाचार महिलाओं के साथ अपराध में बाढ़ सी आ गई जो रुकने का नाम नही ले रही है ! इसलिए सभी लोग बहन कुमारी मायावती की सरकार बनाये व अच्छा शाशन काल लाएं जिससे महिलाएं अपने आप को सुरक्षित कर सके, व अपराध में लगाम लगाया ज सके ! साथ ही अध्यक्ष शैलेन्द्र ने अपने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सभी लोग गांव गांव जाकर जनता से सवांद कर बसपा के किये गए अच्छे कार्यों को बताना है व 2022 विधानसभा चुनाव में बसपा चुनाव चिन्ह हाथी वाली बटन दबाकर पुनः बसपा सरकार विजयी बनाना है ! संचालन विधानसभा अध्यक्ष बंसीलाल चौधरी ने किए! इस मौके पर विधान सभा उपाध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, विधानसभा सचिव मानिक लाल सरोज, पूर्व प्रधान पलटू दास, अभिनंदन गौतम सैयद अली आदि बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहें!
Comments