बर्थडे पार्टी में चली गोली, सपा एमएलसी के फ्लैट में युवक की हत्या
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 21 November, 2020 10:50
- 3391

CRIME NEWS, APRADH SAMACHAR
prakash prabhaw news
लखनऊ
रिपोर्ट- अली अब्बास
बर्थडे पार्टी में चली गोली, सपा एमएलसी के फ्लैट में युवक की हत्या
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा नेता के फ्लैट पर युवक को गोली लगी जिससे उसकी मौत हो गयी। इस घटना के बारे में शनिवार सुबह पता चला कि सपा एमएलसी अमित यादव के फ्लैट में एक युवक की हत्या हो गयी है। जिस युवक को फ्लैट में गोली लगी है उसका नाम राकेश रावत है। मृतक राकेश रावत गोमती नगर के हुसैडिया का रहने वाला है।
हजरतगंज के लाप्लास अपार्टमेंट में शुक्रवार देर रात की वारदात बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बर्थडे पार्टी के दौरान फ्लैट में गोली चली थी। बहरहाल, हत्या के पीछे की वजह के बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि अमित यादव शाहजहांपुर से सपा एमएलसी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोली लगने के बाद तुरंत ही युवक को अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से तनाव का माहौल है। इस मामले की जांच के लिए पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए है।फिलहाल, लखनऊ पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और सपा एमएलसी के भतीजे पंकज यादव समेत युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार पिस्टल देखने को लेकर छीनाझपटी हुई, छीना झपटी में राकेश को गोली लगी है।
Comments