बारातियों से भरी बस पलटी कई लहूलुहान
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 9 December, 2020 20:13
- 741

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 9,2020
रिपोर्ट, अवनीश शर्मा/कौशाम्बी
बारातियों से भरी बस पलटी कई लहूलुहान
कौशाम्बी चरवा थाना क्षेत्र के काजू पानी टंकी के पास सड़क पार कर रही मां बेटी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बारातियों से भरी बस पेड़ से टकराकर गड्ढे में पलट गई है जिस से तमाम बारातियों को चोटे आई है
घटनाक्रम के मुताबिक राहुल कुशवाहा पुत्र सन्त लाल कुशवाहा निवासी मनौरी थाना पूरामुफ्ती की बारात मनौरी गाँव से शाम को मडउर जनपद बांदा बस के द्वारा जा रही थी!बस में 40 से 45 लोग थे ड्राइवर मोहम्मद आतिब पुत्र जियाउल हक बस चालक जैसे ही बस काजू पानी टंकी नलकूप सेकेंड के पास पहुचीं महिला व बच्ची के बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर रोड़ के खाई में पलट गई चीख पुकार सुन कर काजू गाँव के ग्रामीण व राहगीरों ने एक- एक कर के सभी को बस के अन्दर से निकाले ! सूचना पाकर मौके पर चरवा पुलिस पहुचीं बरातियों को चोटें आयी है
Comments