बिना माक्स के व तीन सवारी होने पर टीआई के द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 22 September, 2020 19:32
- 702

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 22,2020
रिपोर्ट, अवनीश शर्मा / कौशाम्बी
बिना माक्स के व तीन सवारी होने पर टीआई के द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान
कौशाम्बी जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र में भरवारी चौकी में रोही ओवर ब्रिज के नीचे चेकिंग अभियान चलाया गया जिस पर टीआई के द्वारा बताया गया कि जो व्यक्ति माक्स नही लगाए रखता है उसका 100 रुपये का चालान काटा जाता है और कागज न होने या तीन सवारी य लाइसेंस न होने पर उसी हिसाब से ऑनलाइन व ऑफ़लाइन चालान काटा जा रहा है और चालान काटने के बाद लोगो को सख्त हिदायत दी गई कि अगले बार से सभी नियमों का पालन करे
Comments