बाइक और साइकिल सवार की हुई ज़ोरदार टक्कर, मोटरसाइकिल सवार हुआ घायल
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 21 August, 2020 19:34
- 1049

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी।21,2020
रिपोर्ट, अवनीश शर्मा / कौशाम्बी
बाइक और साइकिल सवार की हुई ज़ोरदार टक्कर, मोटरसाइकिल सवार हुआ घायल
कौशाम्बी। पिपरी थाना छेत्र गिरिय खालसा गांव के पास आज शाम बाइक और साइकिल मे भीषण भिड़ंत, जिसमें बाइक सवार युवकों को गंभीर चोट आयी ।जिसकी सूचना मिलने पर परिजनों ने ले जाकर निकट के अस्पताल चायल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया ।पिपरी थाना क्षेत्र के गेरिया खालसा निवासी विजेश कुमार पुत्र लालजी निवासी साइकल से चायल जा रहा था। वह जैसे ही गेरिया चौराहा पहुँचा सामने से तेज रफ्तार मे आ रही मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी भीषण भिड़ंत मे बाइक सवार सोनू पुत्र सुरेश कुमार युवक लहू-लुहान होकर गिर पड़े जिसके बाद किसी राहगीर ने उनके परिजनों को सूचना दी जिसके बाद दोनो को गंभीर हालत मे निकट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में भर्ती करवाया मौके पर पहुंची चायल चौकी इंचार्ज के निगरानी में इलाज के दौरान मंझनपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया ।
Comments