अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने बाइक से जा रही पति पत्नी को मारी गोली
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 19 October, 2020 10:05
- 2191

crime news, apradh samachar
रायबरेली
18.10.2020
अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने बाइक से जा रही पति पत्नी को मारी गोली
रायबरेली जिले में अपराध का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है और लोगो के मन से पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है तभी तो बाइक सवार बदमाश कही भी किसी को गोली मार सकते है और पुलिस घटना के बाद सिर्फ लकीर पिटती दिखाई देती है।
दरअसल रायबरेली जिले के गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के नगदिलपुर के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने बाइक से जा रही पति पत्नी पर फायर झोंक दिया जिससे गोली युवक के पेट मे जा लगी और बदमाश मौके से रफूचक्कर हो गए। गोली किन कारणों से मारी गई इसका अभी पता नही चल सका है।
जानकारी के अनुसार देवतादीन अपनी पत्नी के साथअपने घर बाइक से जा रहा था तभी नगदिलपुर के पास कुछ लोग बाइक से आये और गोलियां बरसाने लगे जिससे युवक के पेट मे गोली जा लगी। पीड़ित ने गाँव के ही दो युवकों पर गोली मारने का आरोप लगाया है फिलहाल पीड़ित की हालत नाजुक है और डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया है।
वही पुलिस की मामी तो उन्हें पिआरवी से गोली की सूचना मिली थी पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments