आवारा पशु ने सब्जी विक्रेता को मारी टक्कर युवक घायल
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 29 August, 2020 08:17
- 808

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी
आवारा पशु ने सब्जी विक्रेता को मारी टक्कर युवक घायल
कौशाम्बी। थाना क्षेत्र के बैगवां गांव के पास शिवलाल मौर्य पुत्र लूलू मौर्य निवासी मुस्तफाबाद सब्जी बेच कर अपना घर चलाता है उसने स्थानीय बाजार से सब्जी बेच कर शाम को घर लौट रहा था की बैगवां गांव के समीप आवारा पशुओं की झुंड मिल गयी जैसे ही बाइक उसने साइड में लगाने के लिए रुकने वाला था तभी एक साँड़ ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया और वह गिर गया जिससे उसे गम्भीर चोट आयी अनन फानन में उसे स्थानीय चिकित्सक से दवा कराकर प्रयागराज के नरायन स्वरूप हास्पिटल में इलाज के लिए भेज दिया गया हालत गम्भीर बतायी जा रही है। दो साल पहले बड़े भाई जवाहर लाल मौर्य की विजिया चौराहे के पानी टंकी के पास एक बस ने कुचल दिया था मौके में मौत हो गई थी ।
Comments