मुजफ्फरनगर में एक हादसे में 6 की मौत
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 14 May, 2020 11:37
- 3013

prakah prabhaw news
मुजफ्फरनगर।
मुजफ्फरनगर में एक हादसे में 6 की मौत
आज रात मुजफ्फरनगर में एक बड़ी दर्दनाक खबर आई है ,एक दुर्घटना में 6 की मौत हो गयी है , जबकि कई अन्य घायल हुए है |जिनमे भी कुछ की हालत गंभीर है |देर रात्रि पंजाब से पैदल ही वापस लौट रहे मजदूर जब सिटी कोतवाली इलाके में पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया जिससे समाचार लिखे जाने तक 6 की दर्दनाक मौत हो चुकी थी जबकि कई अन्य घायल थे । ये सभी बिहार के मूल निवासी थे और पंजाब से वापस पैदल ही अपने घर लौट रहे थे । घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हडकंप मच गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब से पैदल ही वापस लौट रहे बिहार के 6 मजदूरों को आज मध्यरात्रि में मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाईवे पर घलौली चैकपोस्ट से आगे रोहाना टोल प्लाजा के निकट तेज रफ्तार रोडवेज़ बस ने कुचल दिया, जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी। उनके साथी घायल हो गए।
इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया और मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया तथा घायल मजदूरों को जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार मृतक मजदूर बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं, जो पंजाब से पैदल ही वापस लौट रहे थे।
Comments